By: Aajtak.in
एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं.
इस फिल्म में आलिया ने केवल साड़ी पहनी है और इसी से उन्होंने ट्रेंड सेट कर दिया.
बीते दिनों आलिया ने बताया था कि फिल्म में पहनी साड़ियां वह सेल पर निकाल रही हैं. इन साड़ियों को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
बता दें कि साड़ियों की कीमत 48 हजार से 60 हजार तक थी. पर एक ही दिन में ये सभी बिक गईं.
रानी पिंक, ग्रीन ऑमबर साड़ी की कीमत 58 हजार बताई गई. लोगों ने खरीदी भी.
पर कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने इन साड़ियों की कीमत का मजाक उड़ाया.
एक यूजर ने लिखा- लप्पू सी साड़ी का दाम 58 हजार रुपये है. इससे अच्छा इसे लोकल मार्केट से खरीदा जा सकता है.
एक और यूजर ने लिखा- साड़ी इतनी मंहगी है. किसी और ऑनलाइन ब्रांड से मैं इसे एक हजार रुपये में खरीद सकता हूं.
बता दें कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ पार कर चुका है. करण जौहर काफी खुश हैं.