आलिया ने लंदन में होस्ट किया चैरिटी इवेंट, पहना हीरे-नीलम से जड़ा नेकलेस, करोड़ों मे कीमत

29 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: @elleindia/इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट ने लंदन में एक चैरिटी इवेंट को होस्ट किया. गुरुवार को सलाम बॉम्बे फाउंडेशन की तरफ से इवेंट का आयोजन किया गया था. 

आलिया का करोड़ों का नेकलेस

इस चैरिटी इवेंट के दौरान भारत के सुविधा से वंचित यंग लोगों के लिए पैसा जमा किया गया. इस इवेंट में आलिया भट्ट को दो जबरदस्त लुक्स में देखा गया.

इवेंट में आलिया को खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहने देखा गया. इसके अलावा उन्होंने वाइन कलर का बेहतरीन गाउन पहना था. इस गाउन के साथ उनकी ज्वेलरी ने सबका ध्यान खींचा.

अपने एलीगेंट गाउन के साथ आलिया भट्ट हीरे और नीलम जड़ा नेकलेस पहना था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग रिंग भी पहनी. उनकी ये ज्वेलरी होश उड़ाने वाली थी.

आलिया की ज्वेलरी के ब्रांड और कीमत की बात करें तो ये इटालियन ज्वेलरी ब्रांड बुल्गारी की थी. इसी ब्रांड की एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा हैं.

आलिया के पहने डायमंड एंड सफायर नेकलेस की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस के ग्लैमरस आउटफिट के साथ उनकी ज्वेलरी कमाल लग रही थी.

आलिया भट्ट के लुक के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. इस इवेंट में सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म भी किया था. दोनों की फोटोज वायरल हैं.