नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने जा रही 'रामायण' फिल्म को लेकर बीते कुछ समय से काफी बज बना हुआ है.
बताया जा रहा था कि रामायण फिल्म में बॉलीवुड का एडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखेगा.
आलिया सीता बनेंगी और रणबीर कपूर राम का किरदार निभाएंगे, लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने रामायण फिल्म से खुद को बाहर कर लिया है. आलिया अब फिल्म में सीता के अवतार में नहीं दिखेंगी.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया रामायण फिल्म से बाहर हो गई हैं. आलिया अब फिल्म में सीता के अवतार में नहीं दिखेंगी.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आलिया पति रणबीर कपूर संग इस मैथोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सुपर एक्साइटेड थीं. लेकिन डेट्स न होने की वजह से उन्हें इस फिल्म को अलविदा कहना पड़ा.
आलिया भट्ट तो अब सीता के रोल में नहीं दिखेंगी, लेकिन रणबीर अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं और वो रामायण में राम का किरदार निभाएंगे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण जैसी फिल्म बनाने के लिए टाइम और इंटेंस प्री-प्रोडक्शन काम की जरूरत होती है. स्क्रीन पर फिल्म को सही ढंग से पेश करने के लिए मेकर्स हर चीज पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया है कि रामायण भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी, क्योंकि अभी कास्ट फाइनल नहीं हुई है.
वहीं, रामायण बनाने पर नितेश तिवारी ने कहा था कि वो अपनी इस फिल्म से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आई हैं.