अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ कुछ ही पल बाकी हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपने पति रणबीर कपूर संग ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम मंदिर पहुंच चुकी हैं.
भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट ने बेहद खास ट्रेडिशनल लुक कैरी किया है.
ग्रीन कलर की साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने साड़ी संग मैचिंग शॉल भी ओढ़ी है.
आलिया ने जो साड़ी पहनी है, वो कोई आम साड़ी नहीं है. जी हां, एक्ट्रेस की साड़ी पर मोटिफ से खास डिजाइन बना हुआ है, जो रामायण की कहानी को दर्शा रहा है.
आलिया की साड़ी के किनारे में राम की कहानी बुनी गई है. इसमें अशोक वाटिका में हनुमान का मां सीता से मिलना, रामसेतू बनाकर लंका पर चढ़ाई का चित्र साफ दिख रहा है. भगवान में ऐसी आस्था फैन्स को इम्प्रेस कर रही है.
आलिया की साड़ी को देखकर साफ जाहिर है कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारी की है. एक्ट्रेस ने अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया है.
आलिया के अलावा कंगना रनौत की साड़ी और ब्लाउज की भी खूब चर्चा हो रही है. जो साड़ी पहनकर कंगना कार्यक्रम में पहुंची हैं, उसपर स्वास्तिक भी बने हैं.
कंगना के ब्लाउज की स्लीव पर गोटा पट्टी से स्वागत की माला लिए एक प्रतीकात्मक इमेज बनी है. एक बार में देखकर ये आपको द्वारकाधीश की मूर्ति सी लगेगी.
कंगना ने शॉल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. ग्रीन कलर के डबल लेयर्ड नेकलेस, मैचिंग झुमके और कंगन में कंगना किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं.