आल‍िया 7000 बार देख चुकीं 'एनिमल' का ट्रेलर, फैन्स बोले- पति का प्रमोशन करती रहो बस

23 Nov 2023

फोटो- आलिया भट्ट, इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर-बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में त्रिप्ती डिमरी और अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं. संदीप वांगा रेड्डी ने इसका निर्देशन संभाला है.

आलिया हुईं ट्रोल

फिल्म 1 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी. ऐसे में रणबीर और बॉबी दोनों ही मिलकर इसका जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना इसमें बतौर लीड हीरोइन नजर आने वाली हैं. 

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फैन्स इसे लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आलिया ने भी रणबीर की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. साथ ही इसका रिव्यू भी किया है. 

आलिया ने लिखा है- मैं इसपर पूरा कैप्शन नहीं लिख सकती हूं, क्योंकि मैं 7 हजार बार फिल्म का ट्रेलर देख चुकी हूं और अभी फिर से देखने वाली हूं. मेरा दिमाग उड़ चुका है. मुझे यह फिल्म देखनी है. 

"और अभी देखनी है. एनिमल, सिनेमाघरों में आग लगाने के लिए तैयार है. 1 दिसंबर को जाकर आप इसे देख सकते हैं."

आलिया अपने इस कैप्शन को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. लोगों का कहना है कि ये सिर्फ अपने पति का ही प्रमोशन करती रहती है. 

एक यूजर ने लिखा- फिल्म में बहुत वायलेंस नजर आ रहा है. आसपास क्या कम था जो अब इसमें भी देखें. पति का प्रमोशन करना बंद करो.