कैसे चमकती है आलिया की स्किन, इतने महंगे 5 प्रोडक्ट करती हैं यूज
आलिया भट्ट का स्किन सीक्रेट
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपने किरदारों के साथ-साथ उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.
नवंबर 2022 में आलिया भट्ट अपने पहले बच्चे की मां बनी थीं. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फैट और बिगड़ी स्किन को ठीक करने के लिए काफी मेहनत की.
अब आलिया भट्ट का स्किन सीक्रेट सामने आ गया है. हम आपको बता रहे हैं कि अपनी चमकती स्किन के लिए आलिया किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं.
आलिया भट्ट अपना चेहरा साफ करने के लिए सेटाफिल जेन्टल स्किन क्लेनजर का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी कीमत 1096 रुपये है.
इसके बाद वो Byoma ब्रांड के बैलेंसिंग मिस्ट का इस्तेमाल करती है. इसकी कीमत 1200 रुपये है.
सीरम भी आलिया भट्ट के स्किनकेयर का अहम हिस्सा है. वो Rhode ब्रांड के Peptide Glazing Fluid का इस्तेमाल करती हैं, जो एक जेल सीरम है. इसकी कीमत 2400 रुपये है.
अपनी स्किन को फ्लॉलेस बनाने के लिए आपके रूटीन में मॉइस्चराइजर का बड़ा हाथ होता है. आलिया D, you in my defence नाम का मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करती हैं. इसकी कीमत 3500 रुपये है.
अब स्किनकेयर की बात हो रही है तो स्किन का प्रोटेक्शन सबसे जरूरी है. आलिया Fusion Water Oil Control Fps 50+ Facial Sunscreen नाम का सनस्क्रीन इस्तेमाल करती हैं.
इस सनस्क्रीन की कीमत 2099 रुपये है. तो अगर आपको भी आलिया भट्ट जैसी ग्लोइंग स्किन चाहिए आप भी इन प्रोडक्ट को आजमा सकते हैं.