आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्हें मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करते हुए देखा गया.
आलिया रैंप वॉक करते हुए इतना थक गई थी कि उन्हें नींद आने लगी. यहां तक की रणवीर क्या कह रहे हैं उस बात पर भी उनका ध्यान नहीं था. वो बीच में उबासी तक ले रही थीं. वहीं मनीष उनका लंहगा ठीक कर रहे थे.
ये देख सभी हंसने लगे तो आलिया ने रणवीर के हाथ से माइक छीन लिया और कहा कि, "आप सब का यहां आने के लिए शुक्रिया. मैंने कुछ भी तैयारी नहीं की है. मुझे लगा कि 17 बार तालियां बजाने के बाद मेरा काम खत्म हो गया है."
आलिया कहती हैं कि "रणवीर का एनर्जी लेवल कमाल का है, मैं उसे मैच नहीं कर सकती. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और आप सबकी आभारी हूं. मुझे लगता है कि बहुत लेट हो गया है, अब हमें घर जाकर सोना चाहिए."
आलिया और रणवीर सिंह ने साथ में मनीष मल्होत्रा के 25वे फैशन शो में उनके नए कलेक्शन में रैंप वॉक किया और दोनों शो-स्टॉपर भी थे.
आलिया ने मनीष का डिजाइन किया हुआ सिल्वर-ब्लैक लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज और हैवी स्टोन नेकलेस पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
आलिया का लहंगा इतना हैवी था कि वो उसमें ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ उनकी प्रेग्नेंसी को इसकी वजह बता रहे हैं.
शो खत्म होने के बाद आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की, जिसमें वो सोते हुए नजर आ रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो रैंप वॉक करके कितना थक गई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी, जो 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह दिखाई देंगे.