23 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

प्राइवेट फोटोज लीक होने से नाराज आलिया, हुईं स्पॉट, फैन्स बोले- रात गई, बात गई

आलिया का बदला अंदाज

कुछ दिन पहले आलिया भट्ट की प्राइवेट फोटोज लीक हो गई थीं, जिसके बाद बहुत हंगामा कटा.

सोर्स- योगेन शाह

एक्ट्रेस ने जमकर एक वेबसाइट को लताड़ा था. रणबीर भी गुस्सा हुए. पर अब सब ठीक मालूम होता है.

सोर्स- योगेन शाह

दरअसल, हाल ही में आलिया भट्ट मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक ओवरसाइज सूट पहना था.

सोर्स- योगेन शाह

फूशिया पिंक इस सूट के साथ आलिया ने व्हाइट टॉप कैरी किया था.

सोर्स- योगेन शाह

न्यूड मेकअप और पिंक लिपस्टिक इनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. 

सोर्स- योगेन शाह

पर फैन्स की नजर इस सूट के साइज पर पड़ी. उन्होंने आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सोर्स- योगेन शाह

यूजर्स का कहना रहा कि आलिया ने पुराना सूट तो नहीं पहन लिया, जब वह मोटी थीं? 

सोर्स- योगेन शाह

वहीं, कुछ लोग आलिया से उन प्राइवेट फोटोज के बारे में कहने लगे रात गई, बात गई. 

सोर्स- योगेन शाह

वैसे आलिया ने भी पैपराजी को खूब हंस-हंसकर पोज दिए. यानी सच में एक्ट्रेस के दिल से वो बात निकल गई है. 

सोर्स- योगेन शाह सोर्स- योगेन शाह