14 April 2022

जानें आलिया को लोग क्यों बुलाते थे आलू 

Pic credit: aliaabhatt

Heading 3

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी करने जा रहे हैं. 

Pic credit: aliaabhatt

इसकी वजह से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Pic credit: aliaabhatt


आलिया ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में खुद को साबित किया है. 

Pic credit: aliaabhatt

आज आलिया इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं. मगर एक समय ऐसा था जब आलिया का फैट बहुत ज्यादा था.

Pic credit: aliaabhatt

Heading 2

एक्ट्रेस अब के मुकाबले बहुत मोटी हुआ करती थीं. जिसके चलते उन्हें बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा था. 

Pic credit: aliaabhatt

लोग उन्हें 'आलू' कह कर बुलाते थे. लेकिन फिल्मों में डेब्यू करने से पहले अलिया ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम किया. 

Pic credit: aliaabhatt


2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम करने से पहले अलिया ने 20 किलो वजन कम किया था. 

Pic credit: aliaabhatt



एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत, सब्र और समर्पण से हासिल की हुई अपनी फिटनेस को कभी लूज नहीं किया. 

Pic credit: aliaabhatt



आलिया जहां एक तरफ रणबीर संग रियल लाइफ में शादी करने जा रही हैं वहीं दोनों पहली बार ऑनस्क्रीन भी नजर आएंगे. 

Pic credit: aliaabhatt



दोनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का हिस्सा हैं जो साल 2022 में ही सितंबर के महीने में रिलीज होने जा रही है.

Pic credit: aliaabhatt
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More