2 Aug 2025
Photo: Instagram @aliabhatt
आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर 'जिगरा' ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी.
Photo: iInstagram @aliabhatt
आलिया की फिल्म पर काफी विवाद भी छिड़ा था. रिलीज के बाद कई सारे मुद्दे उठे जरूर लेकिन उससे फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ. बल्कि इसके डायरेक्टर अभी तक इसका नुकसान झेल रहे हैं.
Photo: iInstagram @vasanbala
'जिगरा' के डायरेक्टर वासन बाला का कहना है कि वो अपनी फिल्म की फ्लॉप से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. उनकी हालत इतनी बुरी है कि उन्हें किराए के घर में रहना पड़ रहा है.
Photo: iInstagram @aliabhatt
साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में वासन ने कहा, 'जिगरा बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा झटका था. ये इतना जोरदार था कि मैं अब भी इससे धीरे-धीरे उबर रहा हूं लेकिन मैं इसी दौरान नई स्क्रिप्ट्स पर भी काम कर रहा हूं.'
Photo: iInstagram @aliabhatt
वासन ने आगे फिल्म में काम करने पर कहा, 'फिल्म की क्रू के साथ काम करने का मेरा एक्सपीरियंस शानदार था. मुझे आलिया के साथ भी काफी मजा आया. वो बहुत कमाल की एक्ट्रेस हैं.'
Photo: iInstagram @aliabhatt
वासन ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'जब आपके पास सक्सेस नहीं होती, तब आप उसे ज्यादा महत्व देते हैं. लेकिन जब आप घर खरीदने की कोशिश करते हैं, तब उतना नहीं. ज्यादा पैसा होना बुरा नहीं है. मैं अभी भी किराए के घर में रहता हूं.'
Photo: Imdb
वासन ने आगे कहा, 'कभी-कभी एक असिस्टेंट घर खरीद लेता है, लेकिन डायरेक्टर नहीं. ये सचमुच एक प्रोफेशन है. जिगरा के बाद मैं मणि रत्नम की फिल्म के सेट पर गया.'
Photo: Instagram @netflix_in
वासन ने मणि रत्नम के सेट पर जाने का कारण बताया. उन्हें लगा था कि वो कभी फिल्म नहीं बना पाएंगे, इसलिए वो उनके पास चले गए थे जिसके बाद उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ.
Photo: Getty images