13 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
Ex बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के रिसेप्शन में पहुंचीं आलिया भट्ट, पिंक साड़ी में ढाया कहर
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में हुआ. इस सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट भी पहुंचीं.
सिद्धार्थ के रिसेप्शन में पहुंचीं आलिया
एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन में आलिया भट्ट को ग्लैमरस अंदाज में देखा गया.
आलिया भट्ट के साथ डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे.
पेस्टल पिंक कलर की शिमरी साड़ी पहने आलिया भट्ट का अंदाज देखने लायक था.
शिमरी साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग ब्लाउज पहना था. बालों को खुला छोड़े, वो नेचुरल मेकअप में दिखीं.
रिसेप्शन पार्टी में आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर तो नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी सास नीतू कपूर को जरूर देखा गया.
रेड, ग्रीन एंड येलो कलर का स्टाइलिश सूट-सलवार पहने नीतू कपूर काफी जबरदस्त लग रही थीं.
दोनों सास-बहू ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. दोनों की स्माइल फैंस के दिल जीत रही है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी.
ये भी देखें
शादीशुदा कुमार सानू संग था अफेयर, 2 बार झेला तलाक का दर्द, कौन हैं कुनिका सदानंद?
अक्षय-संजय संग किया काम, नहीं चला जादू, 'बिग बॉस' लगाएगा नतालिया की नैया पार?
बिग बॉस से स्टार बनकर हुए गायब, आज शोबिज में नहीं ये सितारे, किसी ने छोड़ी दुनिया, कौन कहां है?
टीवी का मशहूर एक्टर पत्नी से ले रहा तलाक? तोड़ी चुप्पी, बोला- मैंने कहा था...