भट्ट परिवार का छोटा दामाद बनेगा ये शख्स, प्यार में आलिया की बहन, रिश्ता किया कन्फर्म?

20 Apr 2025

Credit: Shaheen Bhatt

आलिया भट्ट की छोटी बहन शाहीन भट्ट प्यार में हैं. दरअसल, हाल ही में शाहीन ने एक मिस्ट्री मैन संग एक फोटो शेयर की.

प्यार में शाहीन भट्ट

इस फोटो के साथ उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया. उन्हें 'सनशाइन' बताया. ऐसे में फैन्स कयास लगाने लगे कि दोनों रिश्ते में हैं. 

हालांकि, शाहीन की ओर से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन आलिया भट्ट ने इस मिस्ट्री मैन को बर्थडे विश किया है.

फैन्स का कहना है कि ये कपूर खानदान का छोटा दामाद होगा. बात करें इस मिस्ट्री मैन की तो ये कोई और नहीं, बल्कि फिटनेस कोच ईशान मेहरा हैं. 

आलिया ने ईशान को 'फेवरेट फेलो' बताया है. ईशान, पूर्व इंटरनेशनल स्विमर हैं. ये सर्टिफाइड फिटनेस कोच भी हैं. मुंबई में रहते हैं. 

सिर्फ आलिया ने ही नहीं, बल्कि मां सोनी राजदान ने भी ईशान को बर्थडे विश किया है. नीतू कपूर ने भी इनपर प्यार लुटाया है.