मेट गाला के लिए कैसे तैयार हुईं आलिया भट्ट, रेड कारपेट पर कांपने लगी थीं टांगे

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 मई 2023

आलिया भट्ट ने इस साल मेट गाला में अपना डेब्यू किया है. इस फेमस ग्लोबल इवेंट में आलिया को मोतियों से बना गाउन पहने देखा गया.

कैसे तैयार हुईं आलिया?

आलिया के इस लुक को डिजाइनर प्रबल गुरंग ने बनाया था. अब एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो तैयार होती दिख रही हैं.

आलिया को वीडियो में अपने मोतियों से बने गाउन को पहने देखा जा सकता है. वो मेकअप करवाते हुए बता रही हैं कि उनकी टांगे कांप रही हैं.

आलिया बता रही हैं कि वो नर्वस हैं, क्योंकि उनका गाउन बहुत बड़ा और भारी है. साथ ही उन्होंने बहुत हाई हील्स पहनी हैं.

आलिया के गाउन को कई सौ मोतियों से बनाया गया था. इसमें पीछे शियर ट्रेन थी. उन्होंने एक हाथ में फिंगरलेस ग्लव पहना था.

मेट गाला 2023 के रेड कारपेट पर आलिया ने डिजाइनर प्रबल संग वॉक किया था. दोनों को काफी पसंद किया गया.

आलिया के लुक को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उनकी ड्रेस बेहद क्लासी और स्टनिंग लग रही हैं.

जल्द ही आलिया भट्ट अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में देखा जाएगा.

इस फिल्म में आलिया के साथ हॉलीवुड एक्टर Jamie Dornan और एक्ट्रेस गैल गडोट होंगे. इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.