आलिया भट्ट ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी राहा का वेलकम किया था. एक्ट्रेस डिलीवरी के 4 महीने बाद ही काम पर लौट गई थीं.
आलिया ने झेली परेशानी
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना तुम क्या मिले इसके बाद ही शूट किया गया था. गाना का फैंस के बीच जबरदस्त हिट हो रहा है.
ऐसे में आलिया के चाहने वालों के बीच ये जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद शूटिंग पर लौटना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.
आलिया ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो स्टोरी पोस्ट कर इसका जवाब दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
आलिया ने लिखा- ये फोटो लास्ट डे शूट की है. मैं थकी हुई लग रही हूं लेकिन सैटिस्फाइड हूं. एक नई मां की तरह काम पर वापस लौटना किसी भी प्रोफेशन के लिए आसान नहीं है.
आपके अंदर एक साथ कई तरह के इमोशन्स का अंबार रहता है. और यहां ये नहीं भूलना चाहिए कि प्रेग्नेंसी के बाद आपकी शारीरिक क्षमता भी अलग तरह की होती है.
लेकिन मैं खुद को बहुत शुक्रगुजार मानती हूं कि मुझे ऐसी टीम मिली जो इतनी सपोर्टिव है, मुझे समझती है. मैं मानती हूं एक नई मां के लिए हमेशा डिलीवरी के बाद की चीजें हैंडल करना बहुत मुश्किल होता है.
वैभवी मैम (कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट) कोशिश करती थीं कि मेरे नर्सिंग शेड्यूल के हिसाब से शॉट्स ऑर्गनाइज करें. मेरी मां और बहन राहा की बेबी सिटिंग करते थे, जब भी मैं बाहर होती थी.
एक्ट्रेस ने कहा- लेकिन ये मेरी बेबी गर्ल की पहली कश्मीर की ट्रिप थी, जहां उसने खुद अपनी आंखों से पहाड़ देखे हैं. आलिया की फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.