डिलीवरी के 3 महीने में आलिया ने घटाया प्रेग्नेंसी फैट, ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान, बोले- बच्ची लग रही हो
आलिया पर टिकीं फैंस की निगाहें
आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं.
बेटी राहा के जन्म के बाद हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी थीं कि आलिया प्रेग्नेंसी फैट कैसे कम करेंगी.
लेकिन आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट प्रेग्नेंसी ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया है.
डिलीवरी के 3 महीनों बाद ही आलिया फैट टू फिट हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपना प्रेग्नेंसी फैट कुछ ही महीनों में घटा लिया है.
आलिया भट्ट की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि डिलीवरी के 3 महीने बाद वो इतनी स्लिम और फिट हो गई हैं.
नई तस्वीरों में आलिया ब्लैक ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं. आलिया सुपर फिट लग रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
डिलीवरी के बाद शेप में आने के लिए आलिया भट्ट इंटेंस वर्कआउट कर रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
आलिया अक्सर जिम से अपने वीडियो शेयर करके फैंस संग अपनी फिटनेस जर्नी शेयर करती हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
आलिया एक्सराइज के साथ योग और डाइट पर भी खास ध्यान दे रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं हेल्दी रहने के लिए वर्कआउट करती हूं. यह केवल साइज में वापस आने के लिए नहीं है, बल्कि इम्युनिटी डेलवप करने के लिए है.
Video Credit: Instant Bollywood
आलिया के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है. फैंस आलिया की तारीफ में कह रहे हैं कि वो खुद भी बच्ची लग रही हैं.