फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
14 जनवरी 2023
धूप सेकती नजर आईं न्यू मॉम आलिया, चेहरे पर दिखा ग्लो
आलिया भट्ट इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने अपना नया फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके चेहरे का ग्लो देखा जा सकता है.
आलिया के चेहरे पर ग्लो
आलिया ने अपनी मॉर्निंग सेल्फी को शेयर किया है. इस फोटो में उनका सनकिस्ड चेहरा बेहद क्यूट लग रहा है.
इसके साथ आलिया का पोस्ट डिलीवरी ग्लो भी देखने लायक है, जिसे वो फ्लॉन्ट कर रही हैं.
आलिया भट्ट कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने अपनी बेटी राहा कपूर को 6 नवंबर 2022 को जन्म दिया था.
मां बनने के बाद आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट पार्टम फिटनेस भी पा ली है. वो दो महीने में ही शेप में आ गई हैं.
आलिया ने वर्कआउट करते हुए अपनी कई वीडियो शेयर की हैं, इनमें उन्हें एरियल योग करते देखा गया.
प्रोजेक्ट्स की बात करें आलिया भट्ट फिलहाल ब्रेक पर हैं. वो बेटी राहा के साथ समय बिता रही हैं.
आलिया और रणबीर कपूर को कई बार अपनी बेटी राहा के साथ बाहर घूमते देखा गया है.
Heading 2
हालांकि कपल ने अभी अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है.
Heading 2
ये भी देखें
बेटे की सुसाइड के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, एक्टर का छलका दर्द, बोला- मैं तबाह...
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!