11 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डिलीवरी के बाद भी बरकरार है आलिया का ग्लो, फैंस बोले- बेबीडॉल
आलिया भट्ट इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.
आलिया ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका ग्लो देखने लायक है.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वो बाथरूम में सेल्फी ले रही थीं.
एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो देखने के बाद फैंस उनपर लट्टू हो गए हैं.
कुछ आलिया को बेबी डॉल बता रहे हैं. तो कुछ का कहना है कि उन्हें भी एक्ट्रेस जैसी स्किन चाहिए.
दीपिका पादुकोण ने भी आलिया की फोटोज पर कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि ये अश्वगंधा का कमाल है.
आलिया ने 6 नवंबर 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया है. प्रेग्नेंसी के समय में आलिया ने अपने बेबी बंप को जमकर फ्लॉन्ट किया.
Heading 2
बेटी के जन्म के एक महीने बाद ही आलिया फिट हो गई हैं. उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी वेट घटा लिया है.
आलिया को अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में पिछली बार देखा गया था.
ये भी देखें
एक्टिंग में नहीं दिलचस्पी, कैमरे से लगता है डर, सारा तेंदुलकर नहीं करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
सीरियस सीन में पड़ा थप्पड़, नहीं रुकी अक्षय की हंसी, करीना संग दे रहे थे शॉट
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर
अली की एक्स संग कैसा है पार्टनर जैस्मिन का रिश्ता? एक्टर बोले- सोचा नहीं था...