आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना 'तुम क्या मिले' 28 जून को रिलीज हुआ है.
आलिया ने गाया गाना
इस रोमेंटिक सॉन्ग को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. जब से ये गाना रिलीज हुआ है, तब से ट्रेंड कर रहा है.
आलिया इन दिनों अपने पति रणबीर कपूर के साथ वेकेशन पर हैं. वहां से उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में आलिया भट्ट Beach पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'तुम क्या मिले' पर लिप सिंकिंग करती हुई नजर आ रही हैं.
आलिया ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, "पहले पहाड़ों में और अब Beach पे. हम तो गाते रहेंगे, तुम क्या मिले."
इस वीडियो में आलिया नो मेकअप लुक में हैं और उन्होनें व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिन्टेड ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
फैंस आलिया भट्ट के क्यूट एक्सप्रेशन्स और उनकी ग्लोइंग स्किन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आलिया और रणवीर के सॉन्ग 'तुम क्या मिले' की शूटिंग पहाड़ो में की गई थी, जिसमें आलिया शिफॉन साड़ी में नजर आ रही हैं.
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज होगी, जिसके जरिए वो 7 साल बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आएंगे.