आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी कई बार ट्रोल हुई है. ऐसा एक बार फिर हो रहा है. आलिया ने मेकअप हैक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद सारा बवाल शुरू हुआ.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में स्किन केयर और मेकअप रुटीन शेयर किया. आलिया ने बताया कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है, इसलिए वो उसे हटाने को कहते हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो ज्यादातर न्यूड शेड लगाती हैं. उनके मुताबिक, मेकअप से ज्यादा बेहतर है अच्छी स्किन होना.
वीडियो में आलिया ने अपने लिपस्टिक लगाने का तरीका दिखाया. इसे वो वीयर्ड भी कहती हैं. लिपस्टिक लगाने के बाद वो हटा देती है.
आलिया ने बताया रणबीर जब उनके बॉयफ्रेंड थे, तब भी उन्हें लिपस्टिक में देखने पर हटाने को कहते थे. आलिया ने कहा कि रणबीर को उनके लिप्स नैचुरल कलर में पसंद हैं.
जबसे आलिया का ये ब्यूटी हैक वीडियो सामने आया है लोग रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस को रणबीर से दूर होने की लोग सलाह देते दिखे.
लोगों को रणबीर का अपनी पत्नी आलिया को लिपस्टिक हटाने को कहना पसंद नहीं आया. यूजर्स को लगता है रणबीर टॉक्सिक हैं. किसी ने तो रणबीर को कबीर सिंह बता दिया.
एक यूजर ने आलिया को कहा- प्लीज ब्लिंक करें अगर आप डेंजर में हैं तो. दूसरे ने लिखा- यकीन नहीं होता टॉप एक्ट्रेस अपनी महंगी लिपस्टिक को हटा देती है, वो भी सिर्फ पति के कहने पर.
किसी ने पूछा- क्यों आलिया पति के misogynistic बिहेवियर को ग्लोरीफाई कर रही हैं. लोगों ने रणबीर को कंट्रोलिंग हसबैंड का टैग दिया है. यूजर को लगता है आलिया को मदद की जरूरत है.
ट्रोलिंग से इतर, रणबीर और आलिया बेटी के साथ पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल का साथ फैंस को काफी पसंद आता है. वो उनकी जोड़ी को एडोरेबल बताते हैं.
वर्कफ्रंट पर आलिया की हालिया रिलीज रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. वहीं रणबीर की एनिमल का फैंस को इंतजार है.