कैमरे से दूर, रणबीर के बिना, आल‍िया कर रहीं पूल में रिलैक्स, बताया कैसा लग रहा

14 SEPT 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट इन दिनों न्यू यॉर्क की सैर पर हैं. लगातार वहां के अपडेट्स अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. 

छुट्टियां मना रहीं आलिया

एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया जहां वो पिंक कलर की बिकिनी पहने स्वीमिंग पूल में गोते लगा रही हैं. 

आलिया स्वीमिंग पूल की सतह पर और पानी में तैरते हुए जैसे सो ही गई हैं. वो बहती चली जा रही हैं. 

वीडियो पोस्ट कर आलिया ने लिखा- ये है मेरा शेड्यूल, मेरी छुट्टी के दिन का. बस यही है मेरा दिन. परेशान मत करना. 

आलिया की इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- मुझे भी ऐसा ही शेड्यूल चाहिए. 

लेकिन यूजर्स ने आलिया के इस पोस्ट को देख खूब मजे लिए. एक ने लिखा- हमें बोतल में पानी भरना होता है. 

दूसरे ने लिखा- इसे कहते हैं अमीरी, पानी का कलर देखो. हमारा दिन तो साफ सफाई में ही निकल जाता है.

वहीं एक फैन ने कहा- मैडम, सो रहे हो, ऐसे कौन सोता है. बहते बहते कहां चले जाओगे?? 

आलिया हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आई थीं. जल्द ही एक्ट्रेस की इंशा अल्लाह और ब्रह्मास्त्र 2 आने वाली है.