28 जुलाई को आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
फिल्म रिलीज से पहले अलिया-रणवीर चंडीगढ़ में इसका प्रमोशन करने पहुंचे थे.
इस दौरान एक्ट्रेस से बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट के बारे में बात की और बताया कि शो का रॉकी और रानी कौन है.
आलिया कहती हैं- एल्विश जिस तरह से बात करते हैं वो मुझे रॉकी लगते हैं. वहीं मनीषा रानी बिग बॉस के घर की रानी हैं.
इसके बाद वो कहती हैं कि पर यहां मुझे अपनी बहन पूजा भट्ट का नाम लेना होगा, क्योंकि वो पूरे भट्ट परिवार की रानी हैं.
आलिया का इंटरव्यू देखने के बाद इंटरनेट दो हिस्सों में बंटा दिखा. कोई दिल की बात कहने के लिए एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है.
वहीं कई लोग कह रहे हैं कि बहनों का कैसा प्यार है, जो जितना सोचने के बाद वो पूजा भट्ट का नाम ले रही हैं.
इससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग पर महेश भट्ट ने पूजा को लेकर किए गए सवाल को इग्नोर किया था.
अब भट्ट परिवार पूजा भट्ट के बिग बॉस में जाने से खुश है या नहीं, ये सीक्रेट वही बता सकते हैं.