म्यूजिक लवर्स के बीच सॉन्ग तुम क्या मिले ट्रेंड कर रहा है. रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ये गाना चार्टबस्टर पर धूम मचा रहा है.
आलिया ने बताया कैसे शूट हुआ गाना?
लेकिन क्या आप जानते हैं ये गाना शूट होना कितना मुश्किल था? गाने का बीटीएस वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया ने इंसाइड डिटेल दी है.
कश्मीर की कड़कड़ाती ठंड में आलिया ने शिफॉन साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में ये शूट कंप्लीट किया. आप समझ ही सकते हैं ये कितना मुश्किल रहा होगा.
एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी राहा को जन्म देने के 4 महीने बाद उन्होंने ये गाना शूट किया. वो इस गाने में अपना बेस्ट देना चाहती थीं.
आलिया को गर्व है कि वो तेजी से वजन घटाकर फिट हुईं और इस ड्रीम रोमांटिक गाने को डिलीवरी के 4 महीने बाद शूट किया.
आलिया चाहती थीं सब कुछ अच्छा हो. वो आउटस्टैंडिंग लगना चाहती थीं. आखिर में जब उन्होंने फाइनल रिजल्ट देखा तो उन्हें बहुत खुशी हुई.
आलिया ने पुराने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपना डिलीवरी फैट नैचुरल तरीके से घटाया था. किसी सर्जरी का सहारा नहीं लिया था.
फिल्म रॉकी और रानी का ये गाना डायरेक्टर यश चोपड़ा को डेडिकेट किया गया है. बर्फीले पहाड़ों में ये आलिया का पहला लव सॉन्ग है.
गाने में आलिया-रणवीर की केमिस्ट्री धमाकेदार लगी है. फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने किया है. मूवी 28 जुलाई को रिलीज होगी.