06 March 2025
Credit: Instagram
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है.
एक इंटरव्यू में आलिया बताती हैं कि उन्हें एंजाइटी और एडीएचडी (अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर) यानी ध्यान देने में परेशानी है. उन्होंने अपनी परेशानी पर खुलकर बात की है.
आलिया ने बताया कि वो लोगों के बीच अजीब महसूस करने लगी थीं और तभी उन्हें एहसास हुआ की उनके साथ सब ठीक नहीं है. वो फिलहाल इससे जूझ रही हैं और जल्द से जल्द ठीक होने के रास्ते पर हैं.
आलिया ने कहा, 'मुझे कुछ समय पहले ही पता चला कि मैं एंजाइटी से पीड़ित हूं. मुझे सिर्फ एंजाइटी नहीं है, बल्कि एडीएचडी भी है. मैं इस बीमारी के बारे में पता कर पाई क्योंकि मुझे बहुत तकलीफ महसूस हो रही थी.'
'मेरी बॉडी पार्टीज और सोशल मीटिंग्स में अचानक गर्म होने लग जाती थी. साथ ही मैं कई सारी चीजों पर ध्यान नहीं लगा पाती थी. मेरा ध्यान इधर-उधर भटक जाता था.'
आलिया आगे बताती हैं कि उन्होंने अपनी बीमारी का पता लगाने के लिए अपना ठीक से एक टेस्ट कराया था जिसमें उन्हें एंजाइटी और एडीएचडी से पीड़ित बताया गया था.
आलिया बताती हैं कि उन्होंने इसके लिए कोई दवाई लेना खुद से सही नहीं समझा. 'मैं इसके लिए कोई दवाई नहीं ले रही हूं, हालांकि ऐसा नहीं है कि मैं दवाई नहीं ले सकती. लेकिन मैंने ये नहीं करने का फैसला खुद लिया.'
'मैं इस बीमारी पर लगातार काम कर रही हूं और मुझे लगता है कि मैं इसे ठीक से संभाल पा रही हूं.' आलिया ने आगे कहा कि वो अपनी बेटी राहा के बारे में कुछ भी नहीं भूलना चाहती हैं.
एक्ट्रेस ने कहा, 'इससे लड़ने और उभरने की जरूरत तब ज्यादा बढ़ी जब मैं मां बनी क्योंकि मैं ये सोचती थी कि मैं अपनी बेटी के बारे में कुछ भी भूलना नहीं चाहती हूं. मुझे लगता है कि ये मेरा सबसे बड़ा डर है.'