फोटो: इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, बेटी राहा की परवरिश में करते हुए अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने क्यूट बात का खुलासा किया है.
आलिया और राहा का 'रोमांस'
आलिया ने बताया कि बेटी राहा संग वो कौन-सा क्यूट मदर-डॉटर मोमेंट शेयर करती हैं. ये जानकर आपका दिल पिघल जाएगा.
एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बेटी राहा उनका चेहरा छूने लगती हैं. ये बात आलिया को बहुत पसंद है.
आलिया ने कहा, 'मेरी बेटी मेरा चेहरा छूने लगी है. पिछले हफ्ते में मुझे लगता है ये सबसे बेस्ट चीज हुई है.'
'मैं जब उसे ब्रेस्टफ़ीड कर रही होती हूं, वो एक मिनट लेती है, मुझे देखती है और मेरा चेहरा छूने लगती है. ये हमारे बीच रोमांटिक मोमेंट जैसा है.'
आलिया के मुताबिक, उनकी जिंदगी में होने वाली ये बेस्ट चीज है. उन्होंने ये भी बताया कि बेटी के साथ उन्होंने धैर्य सीखा है.
वो कहती हैं, 'मेरी बेटी के साथ हर दिन एक नया दिन है. हर दिन एक नया जेस्चर और एक्स्प्रेशन मैं सीखती हूं. मैं समय के साथ धैर्य रखने वाली हो गई हूं.'
'पहले मेरे अंदर धैर्य नहीं था. लेकिन एक बेबी होने के बाद मदरहुड आपको शांति देता है. इसमें बहुत डिमांड्स होती हैं तो आपको शांत रहना ही पड़ता है.'
एक्ट्रेस के मुताबिक, वो जिस फिल्म में काम करती थीं उसी के एक्टर को डेट करने लगती थीं. उन्होंने खुद को समय ही नहीं दिया, जो उनके लिए काफी बुरा रहा.