12 May, 2022

'लैंड करा दे' फेम विपिन के साथ आलिया ने की पैराग्लाइडिंग

आलिया भट्ट  का एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic credit: aliaabhatt

इस वीडियो में वह विपिन कुमार साहू के साथ नजर आ रही हैं.

Pic credit: aliaabhatt

 विपिन वहीं हैं, जिनका साल 2019 में पैराग्लाइडिंग वीडियो वायरल हुआ था और लोगों ने उनके मीम बनाए थे. 

Pic credit: vipinkumarofficial

विपिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चॉकलेट ब्रांड के विज्ञापन का वीडियो शेयर किया है.

Pic credit: vipinkumarofficial

 विपिन कुमार साहू ने अपने पॉपुलर हुए डायलॉग ‘लैंड करा दे’ को रिक्रिएट किया है.

Pic credit: vipinkumarofficial

वह कहते हैं, “चारों ओर कोहरा है. मैं यहां आने के लिए पागल था. भाई में लंबी राइड नहीं करनी. 500 से ज्यादा ले ले भाई प्लीज़ लैंड करा दे भाई.”

Pic credit: vipinkumarofficial
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More