सीढ़ियों पर आलिया-रणवीर का इंटीमेट सीन, RARKPK से डिलीट था ये पार्ट
By: Aajtak
8 सितंबर 2023
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म में जो रोमांस का तड़का नजर आया, वह अद्भुत दिखा.
डिलीट हुए सीन्स
धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच जो लिपलॉक सीन था, उसने खूब सुर्खियां बटोरीं. आलिया और रणवीर के बीच के सीन्स फीके पड़े नजर आए.
पर फिल्म से आलिया और रणवीर के कुछ इंटीमेट सीन्स को डिलीट कर दिया गया था, वरना लाइमलाइट पक्का यही दोनों बटोरते.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया और रणवीर के बीच स्टीमी इंटीमेसी देखी जा सकती है.
दोनों धर्मेंद्र और शबाना के सामने एक रूम के अंदर और घर की सीढ़ियों पर रोमांस करते, लिपलॉक करते और इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, कुछ लोग दोनों को इस सीन के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इन दोनों को कोई रूम दो.
एक और यूजर ने लिखा- जीरो केमिस्ट्री थी, तभी ये सीन डिलीट हुआ. इन दोनों को इस तरह देखकर मैं तो बहुत अनकम्फर्टेबल हो रहा हूं.
वहीं, कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्हें दोनों के ये सीन्स काफी अच्छे लगे. लोगों का कहना रहा कि काश, ये सीन्स होते तो शायद फिल्म और कमाई करती.
बता दें कि इस डेढ़ मिनट के सीन में जो आलिया और रणवीर के बीच पैशनेट किस दिख रहा है, वह चर्चा में आ गया है.
ये भी देखें
'बच्चों जैसी हैं जया बच्चन, गलत है पैप वीडियोज', बोलीं ऑनस्क्रीन पोती अंजलि आनंद
बिन शादी बनीं करोड़ों की मां! शो जज करने पर हुईं ट्रोल, गीता बोलीं- मोटी-सांड बुलाते थे...
21 में शादी... 22 में बनीं मां, हीरो संग शादी कर बदली मीरा की जिंदगी, फील किया अकेलापन
करोड़ों के घर की एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, शादी के 7 साल बाद पापा बनेगा एक्टर