इन दिनों आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में बिजी हैं.
आलिया-रणवीर का अनसीन वीडियो
इधर आलिया-रणवीर फिल्म के प्रमोशन में बिजी क्या हुए, उधर इंटरनेट पर इनका एक अनसीन वीडियो वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में दोनों स्टार्स खेसारी लाल यादव के पॉपुलर सॉन्ग 'सज के सवर' पर गर्दा उड़ाते नजर आ रहे हैं.
रणवीर और आलिया भोजपुरी गाने में जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने डांस मूव्स और किलर एक्सप्रेशन से फैंस का दिल Kill कर डाला है.
अब अगर रणवीर और आलिया का डांस एंजॉय कर लिया है, तो वायरल वीडियो का सच भी जान लेते हैं.
रणवीर-आलिया का वायरल डांस वीडियो एडिटेड है. फिल्म के 'झुमका गिरा' गाने को इतने परफेक्ट तरीके से एडिट किया गया है, इसके लिरिक्स भोजपुरी से गाने से मैच कर गए.
अगर आप ओरिजनल सॉन्ग देखेंगे, तो एडिटेड वीडियो उससे कई गुना ज्यादा बेहतर लग रहा है. वीडियो देखने के बाद फैंस का कहना है कि रणवीर पर भोजपुरी गाने ज्यादा सूट करते हैं.
रणवीर और आलिया के फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सभी हार्ट और फायर इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 29 जुलाई को रिलीज हो रही है. आलिया-रणवीर के अलावा फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं.