14 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

मांग में रणबीर के नाम का सिंदूर, लिपलॉक मोमेंट, जब वायरल हुए आलिया के वेडिंग फोटोज

आलिया की वेडिंग एल्बम

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें सबसे पहले बधाई.

अब आते हैं इनके रिलेशनशिप पर तो दोनों ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान एक-दूजे को डेट करना शुरू किया था.

पूरा लॉकडाउन दोनों लिवइन में रहे. इसके बाद साल 2022 में इन्होंने शादी करने का फैसला लिया.

आलिया उस समय प्रेग्नेंट थीं, जब दोनों ने शादी की. यह बेहद ही इंटीमेट सेरेमनी थी.

हालांकि, बाद में फैन्स के साथ आलिया भट्ट ने शादी की हर रस्म की फोटो शेयर की थी.

फैन्स को इनसाइड डिटेल्स दी थीं. साथ ही रणबीर के साथ कुछ रोमांटिक पलों को भी एक्ट्रेस ने शेयर किया था.

सबसे पहले आते हैं आलिया की मेहंदी सेरेमनी पर. तो इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक और लहंगा पहना था, जिसपर जरदोजी वर्क हुआ था.

इस आउटफिट के साथ आलिया ने कुंदन का हैवी चोकर नेकपीस पहना था. 

मांग टीका लगाकर, बालों को बांधकर, न्यूड मेकअप करके आलिया लुक कम्प्लीट किया था. 

वहीं, रणबीर कपूर ने ऑरेंज- रेड मिक्स कलर का कुर्ता- पायजामा पहना था. 

आलिया संग मस्ती, मजाक और कुछ रोमांटिक होते रणबीर नजर आए थे.

कुछ फोटोज आलिया ने बहन शाहीन भट्ट के साथ भी शेयर की थीं. 

बहन शाहीन ने नियॉन येलो सूट पहना था. आलिया उनपर प्यार लुटाती दिख रही थीं. 

करण जौहर भी आलिया संग कुछ फोटोज में नजर आए थे. 

बता दें कि संगीत सेरेमनी ने सासू मां नीतू कपूर ने बहू के लिए परफॉर्म किया था, जिसमें उनका साथ रणबीर ने दिया था.

आलिया ने एक फोटो रणबीर की शेयर की थी, जिसमें वह पिता ऋषि कपूर की फोटो को हाथ में लिए नजर आए थे. 

हल्दी फोटोज आलिया ने शेयर नहीं की थीं. तो सीधा आते हैं अब शादी की फोटोज पर.

शादी पर आलिया ने बेज कलर की साड़ी पहनी थी, जिसपर छोटा- छोटा बूटी वर्क हुआ था.

सब्यासाची द्वारा डिजाइन इस साड़ी के साथ आलिया ने लॉन्ग वेल कैरी की थी जो नेट की थी.

बालों को खुला रखा था और कुंदन नेकलेस, हैवी माथा पट्टी और लाल चूड़ा पहनकर लुक कम्प्लीट किया था.

आलिया ने शादी पर काफी मिनिमल मेकअप किया था, जिसकी सराहना हर जगह होती नजर आई थी. 

आलिया पर रणबीर प्यार लुटाते दिखे थे. शादी का फोटोशूट एक्टर्स ने कराया था, जिसमें एक फोटो में दोनों लिपलॉक करते नजर आए थे.

वहीं, रणबीर कपूर ने आलिया के साथ ही मैचिंग बेज कलर की शेरवानी पहनी थी. 

सनसेट के दौरान की दोनों की फोटोज फैन्स को काफी पसंद आई थीं. 

शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी, जिसमें आलिया ने सिल्वर लिटिल ड्रेस पहनी थी. 

वहीं, रणबीर कपूर ने ब्लैक सूट पहना था. दोनों ने जमकर अपनी शादी का जश्न मनाया था.