अयोध्या में 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला पधारे हैं. राम की नगरी अयोध्या में जश्न का माहौल है. इस खास कार्यक्रम के लिए बी टाउन के सितारों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है.
बॉलीवुड के दो फेमस कपल आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और कटरीना कैफ-विक्की कौशल प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर पहुंचे हुए हैं.
इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आलिया और कटरीना ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया. ग्रीन कलर की साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने साड़ी संग मैचिंग शॉल भी ओढ़ी है
साड़ी, बिंदी और झुमकों में आलिया भट्ट ने अपने देसी लुक से फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस की साड़ी पर मोटिफ से खास डिजाइन बना हुआ है, जो रामायण की कहानी को दर्शा रहा है.
वहीं, रणबीर कपूर भी धोती कुर्ता पहने राम मंदिर के बाहर मुस्कुराते हुए नजर आए. काला चश्मा और चंदन का तिलक लगाए रणबीर का उत्साह देखते ही बनता है.
कटरीना कैफ का ट्रेडिशनल लुक भी फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. गोल्डन साड़ी, बिंदी झुमकों में कटरीना स्टनिंग लगीं. वहीं, विक्की भी शेरवानी में काफी जंच रहे हैं.
आलिया-रणबीर, विक्की-कटरीना को देखकर अयोध्या नगरी में जय श्री राम के बुलंद आवाज में नारे लगे.
आलिया-रणबीर ने भी अयोध्यावासियों का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया. सितारों के चेहरे की खुशी और उत्साह देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं.