हाल ही में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 141वें इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) सेशन का उद्घाटन किया गया.
इस इवेंट में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर संग पहुंची थीं. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी इवेंट में शामिल हुए थे.
इवेंट से अब चारों सितारों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीर में फ्रंट लाइन में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान बैठे हैं, जबकि उनके पीछे वाली कुर्सियों पर रणबीर और आलिया बैठे हैं.
वायरल फोटो में आलिया भट्ट को देखकर कई लोगों का कहना है कि वो बीच इवेंट में सो गई हैं. आलिया चेयर पर पीछे की तरफ सिर टिकाए हुए हैं. उनकी आंखें भी बंद हैं.
जबकि रणबीर कपूर अपने फोन में बिजी लग रहे हैं. कपल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
फोटो देखने के बाद लोग आलिया का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इन दोनों को वहां चल रहे इवेंट में इंटरेस्ट ही नहीं है.
दूसरे ने लिखा- आलिया हमेशा अपने में ही खोई रहती हैं. अन्य ने लिखा- आलिया तो अपने सपनों की सैर कर रही हैं.
इवेंट में आलिया ब्लू कलर के सूट में दिखाई दीं, जिसपर जरदोजी की एंब्रायडरी हुई है. एक्ट्रेस ने बिंदी-झुमकों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं, रणबीर ब्लू कलर के इंडोवेस्टर्न में वाइफ आलिया के साथ ट्विनिंग करते दिखे. रणबीर का लुक काफी रॉयल था.