6 January 2023
Source - Instagram
आलिया-रणबीर की प्राइवेट पार्टी, डिनर में क्या था खास? इनसाइड फोटोज
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं.
हाल ही में रणबीर-आलिया ने न्यू ईयर के मौके पर घर में एक प्राइवेट पार्टी भी की.
इस पार्टी में कपल के करीबी दोस्त और आलिया की बहन शाहीन भट्ट शामिल हुईं.
रणबीर-आलिया ने काम से वक्त निकालकर नये साल पर अपनों के साथ वक्त बिताया.
कपल ने जमकर मस्ती की और डिनर में काफी शाही चीजें भी खाईं.
रणबीर-आलिया की प्राइवेट पार्टी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिया-रणबीर की पार्टी में स्प्रिंग रोल, कॉर्न कर्ड, टफल एडमे डंपलिंग, क्रैब एंड शिंप्र शुमई जैसे कई लजीज आइटम थे.
फोटोज देख कर शायद ही कोई होगा, जिसके मुंह में पानी ना आए.
कपल की फोटोज बता रही हैं कि इन्होंने क्वालिटी टाइम को खूब एंजॉय किया.
ये भी देखें
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
6 बच्चों का पापा बनेगा यूट्यूबर? दूसरी पत्नी भी देगी गुडन्यूज, पायल बोलीं- दर्जन बच्चे चाहिए
'तारक मेहता' एक्टर ने देखी गरीबी, दुकान में कपड़े बेचने को हुआ था मजबूर, बोला- शर्मिंदगी...