आलिया की गोद में राहा, अंबानी की पार्टी में क्यूटनेस से लूटी लाइमलाइट, अनंत ने लुटाया प्यार

3 March 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में हॉलीवुड, बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई हैं.

राहा कपूर का वीडियो वायरल

लेकिन इस बार अंबानी परिवार के फंक्शन की सबसे क्यूट मेहमान बनी हैं रणबीर और आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा कपूर.

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा कपूर को लेकर पहुंचे हैं.

पार्टी से अब एक इनसाइड वीडियो सामने आया है. वीडियो में लिटिल राहा अपनी मम्मी आलिया भट्ट की गोद में नजर आ रही हैं. 

लिटिल राहा ने मम्मी आलिया जैसे ही कपड़े पहने हुए हैं. आलिया और राहा की ट्विनिंग फैंस को इंप्रेस कर रही है. 

पार्टी में राहा को आलिया की गोद में देखकर अनंत अंबानी भी उनपर प्यार लुटाए बिना नहीं रह पाए.

सोशल मीडिया पर राहा, आलिया और अनंत अंबानी का बहुत ही एडोरेबल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा. 

 वीडियो में देख सकते हैं कि अनंत अंबानी बेबी राहा को ढेर सारा प्यार करते हैं और फिर पूछते हैं राहा कहां जा रही हैं? ब्राउन प्रिंटेड फ्रॉक और बालों में दो चोटी बांधे राहा सुपर क्यूट लग रही हैं. राहा की मासूमियत पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी है, किसी की नजर ना लगे. दूसरे यूजर ने लिखा- राहा सुपर क्यूट बेबी है.

वहीं, जिस तरह अनंत अंबानी लिटिल राहा पर प्यार लुटा रहे हैं उनका वो अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. राहा के इस वायरल वीडियो ने फैंस को खुश कर दिया है.