100 घंटे में बनकर तैयार हुई आलिया की रामायण प्रिंट साड़ी, इतनी है कीमत

24 Jan 2024

Credit: Ami Patel\ Alia

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर संग शामिल हुई थीं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आलिया खास साड़ी में नजर आईं.

100 घंटों में तैयार हुई आलिया की साड़ी

आलिया ने टर्कॉइज ब्लू मैसूर सिल्क साड़ी पहनी थी. आलिया की साड़ी पर रामायाण की कहानी छपी थी.

श्वेता तिवारी 

साड़ी के पल्ले पर रामायण की खास कथा को किसी मशीन से नहीं, बल्कि हाथों से प्रिंट किया गया था और बहुत ही खूबसूरती से राम की कहानी को दर्शाया गया था.

श्वेता तिवारी 

 इसमें अशोक वाट‍िका में हनुमान का मां सीता से मिलना, रामसेतू बनाकर लंका पर चढ़ाई का च‍ित्र साफ दिख रहा है.

श्वेता तिवारी 

आलिया की इस खूबसूरत साड़ी को बनाने में करीब 100 घंटे लगे थे. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी फैंस को दी है.

श्वेता तिवारी 

खास साड़ी में आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है. फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- रामायण के सुंदर महाकाव्य को दर्शाने वाली इस पट्टचित्र साड़ी को बनाने में 100 घंटे की मेहनत लगी है.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि आलिया भट्ट की इस साड़ी की कीमत 45 हजार रुपये है. 

श्वेता तिवारी 

आलिया ने इस खूबसूरत साड़ी को बिंदी, झुमके और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया. मिडिल पार्टेड के साथ एक्ट्रेस ने स्लीक हेयर बन बनाया. 

श्वेता तिवारी 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आलिया की साड़ी और उनके लुक ने फैंस का दिल जीत लिया. फैंस आलिया की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. आपको एक्ट्रेस की साड़ी?

श्वेता तिवारी