क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फिल्मों के अलावा इंस्टाग्राम से भी मोटी कमाई करती हैं? बी टाउन की हसीनाएं एक पोस्ट के लिए करोड़ों की फीस लेती हैं.
Pic Credit: Getty Imagesजी हां, सेलिब्रिटीज अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करने के लिए बड़ी रकम चार्ज करते हैं. जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर्स, उनकी उतनी बड़ी फीस.
HT में सूत्र के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- सोशल मीडिया पोस्ट की कीमत, अलग-अलग पैमाने पर तय होती है.
'इंस्टा स्टोरी के लिए कम पैसे मिलते हैं, पर इंस्टा पोस्ट के लिए सेलेब्स बड़ी रकम लेते हैं, क्योंकि पोस्ट सेलेब्स के पेज पर दिखता है. लेकिन अगर इंस्टा स्टोरी में भी ब्रांड का लिंक एड कर दिया जाता है, तो उसकी कीमत बढ़ जाती है.'
इसके अलावा जब कोई सेलिब्रिटी अपनी पोस्ट को किसी ब्रांड के साथ टैग करता है, तो वो सबसे महंगी पोस्ट मानी जाती है. आइए जानते हैं, कौन सी इंडियन एक्ट्रेसेस अपनी पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करती हैं-
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 87.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ऐसे में वो हर पोस्ट के लिए फीस भी मोटी लेती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने पर करीब 2 करोड़ रुपये लेती हैं.
श्रद्धा कपूर भी उन स्टार्स में शामिल हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. श्रद्धा को इंस्टा पर 80.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा अपनी एक पोस्ट शेयर करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर 77.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आलिया एक पोस्ट के लिए करीब 1.5- 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
ग्लोबल क्रश बन चुकीं दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. इंस्टाग्राम पर भी दीपिका के 74.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस एक पोस्ट के लिए 2 करोड़ रुपये लेती हैं.
कटरीना कैफ भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कटरीना के इंस्टाग्राम पर 72.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ऐसे में एक्ट्रेस एक पोस्ट शेयर करके पर करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.