21 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

क्या मजाक है ये? गुस्से में आलिया, मुंबई पुलिस से मांगी हेल्प, ऐसा क्या हुआ?

गुस्से में आलिया

आलिया भट्ट को गुस्से में बहुत कम देखा गया है. वरना तो वह बस मुस्कुराती ही रहती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

पर इस बार कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी लाइनें क्रॉस कर डाली हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

दरअसल, आलिया भट्ट अपने लिविंग रूम में बैठी थीं कि पड़ोस की बिल्डिंग से दो अनजान शख्स उन्हें कैमरे से शूट कर रहे थे.

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस को जैसे ही अहसास हुआ कि उन्हें कोई शूट कर रहा है, उन्होंने इसपर आवाज उठाई. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

आलिया ने इस मामले में मुंबई पुलिस की भी मदद मांगी है और उनसे जांच करने की गुजारिश की है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

आलिया ने अपनी दो फोटोज शेयर कर लिखा है कि क्या आपने मेरे साथ मजाक किया है?

सोर्स- इंस्टाग्राम

"मैं अपने घर पर थी और एक साधारण दोपहर अपने करीबियों के साथ बिता रही थी."

सोर्स- इंस्टाग्राम

"लिविंग एरिया में मैं थी कि अचानक मुझे लगा कि कोई मुझे शूट कर रहा है."

सोर्स- इंस्टाग्राम

"मैं देखा कि दो शख्स मुझे पड़ोस की बिल्डिंग से शूट कर रहे हैं औक कैमरे पूरी तरह मेरी ओर है."

सोर्स- इंस्टाग्राम

"इस पूरी दुनिया में यह बात कहां तक ठीक है? और किसे इस बात की इजाजत मिली हुई है?"

सोर्स- इंस्टाग्राम

"आप लोगों ने मेरी प्राइवेसी में दख्लअंदाजी की है. एक लाइन होती है, जिसे आप क्रॉस नहीं कर सकते हैं."

सोर्स- इंस्टाग्राम

"और मैं आपको बता दूं कि आपने हर लाइन को आज क्रॉस किया है. हां, यही कहना सेफ है."

सोर्स- इंस्टाग्राम

आलिया ने अपनी पोस्ट में मुंबई पुलिस से मदद की मांग की है. देखना होगा कि मुंबई पुलिस उन्हें क्या मदद देती है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

आलिया को बहन शाहीन भट्ट का सपोर्ट मिला है. कहा है कि इन लोगों में जरा भी शर्म नहीं है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके अलावा अर्जुन कपूर ने भी आलिया की पोस्ट को री-शेयर किया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम सोर्स- इंस्टाग्राम

अर्जुन ने लिखा है कि बहुत ही शर्मनाक, एक महिला अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.

सोर्स- इंस्टाग्राम सोर्स- इंस्टाग्राम

"बिना उसकी जानकारी के उसे शूट किया जा रहा है. प्राइवेसी में दख्लअंदाजी की गई है."

सोर्स- इंस्टाग्राम सोर्स- इंस्टाग्राम