आलिया ने की Ex बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ की तारीफ, बोलीं- लाइफ का पहला प्यार दिया, क्या है वो?

23 Nov 2023

Credit: Instagram

एक वक्त था जब आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा रिलेशनशिप में थे. लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और ब्रेकअप हो गया. दोनों अब अपनी लाइफ में सेटल हैं.

आलिया ने की तारीफ

आलिया की रणबीर और सिद्धार्थ की कियारा आडवाणी से शादी हो चुकी है. एक्स कपल के बीच आज अच्छे रिलेशन हैं.  दोनों एक दूसरे को गुड विशेज देते हैं.

कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में सिद्धार्थ और वरुण धवन नजर आए थे. टॉक शो में आलिया का दोनों एक्टर्स के लिए स्पेशल मैसेज दिखाया गया था.

एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ की तारीफों के पुल बांधे. उन्हें उनकी जिंदगी का पहला प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा. आलिया का ये पहला प्यार उनकी कैट Edward है.

एक्ट्रेस ने कहा- सिड बहुत अच्छा सिंगर है. वो हेल्दी है. किसी पार्टी में नहीं जाता. लेकिन उसके साथ पार्टी शुरू करना बेस्ट होता है, उसके अंदर पंजाबी छिपा है.

उसे पता है कैसे लोगों को फन कराना है. वो काफी अच्छा है. वो पहला ऐसा इंसान है जो अपनी ही पार्टी में सो जाता है. वो वेल मैनर्ड है.

बेस्ट चीज ये है कि उसकी वॉर्म और काइंड आंखें हैं. ये भी उसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग का राज है. सिड थैंक्यू, क्योंकि तुमने मुझे मेरी लाइफ का पहला प्यार दिया, Edward.

आपने आलिया को कई बार Edward के साथ फोटो पोज देते हुए देखा होगा. शादी के दिन भी दुल्हन बनीं आलिया ने Edward संग फोटो क्लिक कराई थी.

वरुण और सिद्धार्थ ने आलिया के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मूवी सुपरहिट रही थी.