13 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस फेस्टिवल में हर साल बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को डेब्यू करते देखा जाता है. मेट गाला के बाद आलिया भी इस इवेंट का हिस्सा बनने वाली हैं.
असल में आलिया भट्ट को 14 मई को कान्स 2025 के पहले ही दिन रेड कारपेट पर वॉक करना था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसका कारण भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव है.
आलिया भट्ट ने भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए अपने कान्स डेब्यू को पोस्टपोन कर दिया है. इंडिया टुडे/आजतक को सूत्रों ने बताया कि आलिया को ये सही नहीं लगा.
सूत्रों के मुताबिक, आलिया को कान्स में इस मुश्किल वक्त में डेब्यू करना सही नहीं लगा. हालांकि ऐसा नहीं कहा गया है कि एक्ट्रेस इस साल डेब्यू नहीं करेंगी.
आलिया भट्ट की टीम काफी नजदीक से बॉर्डर पर होने वाली चीजों को फॉलो कर रही है. अगर चीजें शांत रही तो आलिया दूसरी किसी डेट पर इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं.
फिलहाल आलिया भट्ट इस इवेंट को स्किप कर रही हैं. आलिया भट्ट को कान्स 2025 में एक हेयर ब्रांड के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर हिस्सा लेना था.
आलिया भट्ट के अलावा इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, पारुल गुलाटी जैसे सितारे कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाले हैं. ये इवेंट 13 से 24 मई तक चलेगा.