'तुम कभी एक अच्छी मां नहीं...', जब आलिया पर उठे सवाल, बोलीं- मैं त्याग नहीं करूंगी

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट मां बनने के बाद से ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में एक बैलेंस बनाकर चल रही हैं. फिर भी उन्हें कई बार क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा है. 

अच्छी मां नहीं आलिया?

आलिया ने फेमिना को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार किसी ने उनसे कहा था कि तुम कभी एक अच्छी या महान मां नहीं बन पाओगी, ना ही बेटी या प्रोफेशनल नहीं बन पाओगी. 

आलिया बोलीं- किसी ने मुझसे एक बार कहा था कि आप कभी भी एक महान मां या महान प्रोफेशनल या एक महान बेटी या महान कुछ भी नहीं बन सकते हैं. मेरे हिसाब से महानता को ज्यादा महत्व दिया गया है.

आपको सिर्फ अच्छा और ईमानदार होना होगा. खुलकर बात करें. इसलिए मैं यही करने की कोशिश करती हूं. मैं अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ खुलकर बात करती हूं.

फिर भी कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा जिम्मेदारी ले रही हूं, लेकिन मुझे ये भी लगता है कि मैं इस जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रही हूं. मेरे पास कोई जवाब नहीं है.

इसके साथ ही आलिया  ने पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट पर बैलेंस को लेकर बात की. एक्ट्रेस बोलीं- बैलेंस हमेशा सही नहीं रहता है. किसी न किसी चीज को नुकसान उठाना पड़ता है.

आपको लगता है कि अगर आप सब करेंगे तो आपको कुछ भी नुकसान नहीं होगा. हो सकता है कि आप सब कर सकते हों, लेकिन आपके मन की शांति पर असर पड़ेगा और मुझे लगता है कि ऐसा कई बार होता है.

इसी के साथ आलिया ने कहा कि- मैंने एक चीज को ठान लिया है कि मैं किसी भी काम के लिए अपनी पर्सनल लाइफ का त्याग नहीं करूंगी.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया की रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. बेटी राहा की डिलीवरी के बाद ये उनकी पहली फिल्म है.