30 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने हिंदी सिनेमा में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. इन दिनों वो अपनी लेटेस्ट मूवी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं.
इस बीच आलिया ने Elle US को दिए इंटरव्यू में अपने पिता महेश भट्ट के संघर्ष पर भी बात की. वो कहती हैं- लोग उन्हें उनके पिता महेश भट्ट की सक्सेस से जोड़ कर देखते हैं.
'पर सच ये है कि उन्होंने लाइफ में खूब संघर्ष भी किया है.' पिता पर बात करते आलिया ने कहा- एक समय था जब उनकी फिल्में हिट नहीं हो रही थीं.
'उनके पास पैसों की तंगी थी. वो शराब की लत से जूझ रहे थे. पर फिर उन्होंने शराब छोड़ दी, पर उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव देखा है.'
आलिया कहती हैं- मेरे माता-पिता आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा है. तब जाकर मैं उनकी सक्सेस का लुत्फ उठा सकी हूं.
आलिया ने ये भी कहा कि आज उनके पास जो कुछ है, वो उससे खुश हैं. अगर कल को उन्हें फिल्में मिलना बंद भी हो जाएं, तो उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं होगी.
इसके बाद आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान के बारे में बात करते हुए कहा- इंडस्ट्री से उनका कोई कनेक्शन नहीं था. ना ही उन्हें ढंग से हिंदी बोलनी आती थी.
'पर उन्होंने अपनी मेहनत-लगन से इंडस्ट्री में काम हासिल किया और खुद की पहचान बनाई.'
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' की तैयारी में जुट गई हैं.