353702800 781890803414244 4823949215138713970 n

आलिया को देखकर पैपराजी चिल्लाए 'सीता', एक्ट्रेस ने छिपाया चेहरा 

AT SVG latest 1

15 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

344037567 594900682593946 1590272820635667255 n

चर्चा है कि आलिया भट्ट, नीतेश तिवारी की 'रामायण' में 'सीता' का रोल अदा कर सकती हैं. वहीं रणबीर कपूर भगवान 'राम' के रोल में नजर आएंगे.

पैपराजी ने आलिया को कहा सीता

इस बीच आलिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एक्ट्रेस को देखते ही पैपराजी उन्हें 'सीता मैडम', 'सीता जी' कहकर बुलाने लगे. Video- Instant Bollywood

10000000_642820111032077_2745439487061482475_n

10000000_642820111032077_2745439487061482475_n

353865524 1317782115783811 1747529501931912447 n

पैपराजी की बात सुनकर आलिया शरमा गईं और हाथों से चेहरा छिपाते हुए एयरपोर्ट की तरफ निकल गईं. 

352206364 968321154299404 4685957536245297298 n 1

एक्ट्रेस का रिएक्शन देखकर फैंस को इस बात पर यकीन हो गया है कि वो नीतेश की 'रामायण' में सीता मां का रोल अदा करने वाली हैं. 

338440361 768987307910342 4458754984818687240 n

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, राहा की मम्मी  कितनी क्यूट हैं. दूसरे फैन ने लिखा, मां 'सीता' का रोल आलिया के लिए परफेक्ट है. 

345818480 995757611449637 4700243264833717416 n

कई फैंस वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर आलिया को लेकर अपना प्यार बयां कर रहे हैं. 

344347185 780094900165966 5231392455884956331 n

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू हो सकती है. 

yash

वहीं 'रावण' के रोल के लिए यश का नाम सामने आया था. हालांकि, अब तक फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.