चर्चा है कि आलिया भट्ट, नीतेश तिवारी की 'रामायण' में 'सीता' का रोल अदा कर सकती हैं. वहीं रणबीर कपूर भगवान 'राम' के रोल में नजर आएंगे.
पैपराजी ने आलिया को कहा सीता
इस बीच आलिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एक्ट्रेस को देखते ही पैपराजी उन्हें 'सीता मैडम', 'सीता जी' कहकर बुलाने लगे. Video- Instant Bollywood
पैपराजी की बात सुनकर आलिया शरमा गईं और हाथों से चेहरा छिपाते हुए एयरपोर्ट की तरफ निकल गईं.
एक्ट्रेस का रिएक्शन देखकर फैंस को इस बात पर यकीन हो गया है कि वो नीतेश की 'रामायण' में सीता मां का रोल अदा करने वाली हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, राहा की मम्मी कितनी क्यूट हैं. दूसरे फैन ने लिखा, मां 'सीता' का रोल आलिया के लिए परफेक्ट है.
कई फैंस वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर आलिया को लेकर अपना प्यार बयां कर रहे हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू हो सकती है.
वहीं 'रावण' के रोल के लिए यश का नाम सामने आया था. हालांकि, अब तक फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.