दामाद पर उठी उंगली तो आलिया की मां ने दिया जवाब, बोलीं- अब लोग तय करेंगे...

16 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट के मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो पर काफी बवाल मचा था. क्योंकि एक्ट्रेस ने बता दिया था कि उनके पति को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं.

सोनी ने ली रणबीर की साइड

जब भी वो लिपस्टिक लगाकर उनके सामने जाती हैं, वो उसे मिटाने के लिए कह देते हैं. इस बात के लिए रणबीर को खूब ट्रोल किया गया. 

रणबीर पर महिला विरोधी होने के इल्जाम तक लगाए गए. इतना ही नहीं इनके रिलेशन को टॉक्सिक तक करार दिया गया. 

ये सब होता देख आलिया की मां सोनी राजदान से रहा नहीं गया. हाल ही में उन्होंने दामाद का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.

सोनी ने लिखा- जो तेजी से बढ़ता हुआ बेवकूफी भरा दिख रहा है...वो है कैंसिल कल्चर.

लोग ही तय कर रहे हैं बाकी लोगों की जिंदगी के लिए क्या बुरा है. और खुद ही फैसला कर ले रहे हैं. 

और फिर हर कोई उन्हीं डिस्कशन में कूद पड़ता, जिनका वास्तव में उनसे कोई लेना-देना नहीं होता है.

इसी के साथ सोनी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और आज के दौर पर ताना कसते हुए कहा- हम एक बेहद मजेदार समय में जी रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणबीर हाल ही में तू झूठी मैं मक्कार फिल्म में नजर आए थे. वहीं आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई थी.