मेट गाला 2023 में बॉलीवुड ब्यूटी आलिया भट्ट का गॉर्जियस लुक दिखा. इवेंट में वे डिज्नी प्रिंसेस बनकर पहुंची थीं.
मेट गाला के रेड कारपेट पर ये आलिया का डेब्यू था. मानना पड़ेगा पहले ही साल में आलिया ने धमाल मचा दिया.
सोशल मीडिया पर मेल गाला 2023 का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वेस्टर्न पैपराजी ने आलिया को गलती से ऐश्वर्या राय कहकर एड्रेस किया.
न्यूयॉर्क पैपराजी ने आलिया को ऐश्वर्या कहकर बुलाया. लेकिन एक्ट्रेस ने इसे काफी ग्रेसफुली हैंडल किया.
वीडियो में आलिया अपने ड्रीमी बॉल गाउन में डिजाइनर प्रबल गुरंग के साथ पोज दे रही हैं. तभी कुछ पैपराजी उन्हें ऐश्वर्या कहकर बुलाते हैं.
आलिया ने ऐश्वर्या बुलाने वाले पैपराजी के कैमरे की तरफ देखा और हंसकर पोज दिए. एक्ट्रेस के चेहरे पर पूरे समय स्माइल बनी रही.
इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर ने सिचुएशन को हैंडल करने के लिए आलिया की तारीफ की. दूसरे ने लिखा- पैपराजी ईस्ट और वेस्ट हर जगह सेम होते हैं.
कईयों को बीतें दिनों नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर में हुए प्रोग्राम की याद आ गई. जहां इंडियन पैपराजी ने हॉलीवुड स्टार्स को अतरंगी नामों से एड्रेस किया था.
किसी ने लिखा वेस्टर्न पैपराजी इंडिया से बदला ले रहा है. फोटोग्राफर ने जानबूझकर आलिया को ऐश्वर्या राय बुलाया है.
खैर, आलिया को चाहे कुछ पैप्स ने नहीं पहचाना हो, लेकिन उनकी ब्यूटी की हर तरफ तारीफ हो रही है. वे प्रबल गुरंग के व्हाइट गाउन में स्टनिंग लगीं.