11 APRIL'24
Credit: Instagram
24 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन चांदनी भाभड़ा फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उनके घर एक नए मेहमान की जो एंट्री हो गई है.
शिवा...शिवा....करती चांदनी भाभड़ा का वीडियो तो लगभग सभी ने देखा होगा. ब्रह्मास्त्र फिल्म से आलिया भट्ट की मिमिक्री कर चांदनी खूब फेमस हुईं.
उनका वीडियो इतना फेमस हुआ था कि खुद आलिया भट्ट ने उन्हें बेस्ट मिमिक्री आर्टिस्ट और अपना फेवरेट बता दिया था.
चांदनी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रही हैं. उन्होंने नई लग्जरी कार खरीद ली है.
चांदनी ने इसकी फोटोज शेयर की और लिखा- पिंगु और मेरी पहली गाड़ी. बैलेंस शीट बराबर कर रही हूं, असेट्स + लायबिलिटीज के साथ.
चांदनी ने वीडियोज शेयर की जहां वो गाड़ी की पूजा करती दिखीं. वहीं उनके पेरेंट्स उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक चांदनी ने टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर खरीदी है. इस SUV कार के टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख तक बताई जाती है.
चांदनी ने इससे पहले मुंबई के अंधेरी में करोड़ों का अपना पहला घर खरीदा था. इनसाइडर की मानें तो ये घर पहले अक्षय कुमार का हुआ करता था.
चांदनी की इस तरक्की से फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं पूछ रहा है घर, गाड़ी अब क्या?