फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

21 जुलाई 2023

में

हैवी लंहगे में आलिया ने किया रैंपवॉक, चलना हुआ मुश्किल, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

बीती रात हुए मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में रणवीर सिंह और  आलिया भट्ट शो स्टॉपर बने. दोनों ने रैप पर जलवा बिखेरा.

आलिया हुईं ट्रोल

आलिया ब्लैक एंड सिल्वर लहंगा, डीप नेक ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किए रैंप पर चलीं. स्टेटमेंट ट्रैडिशनल नेकलेस के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया.

रणवीर सिंह व्हाइट शेरवानी में हैंडसम लगे. फैशन शो में फिल्म जगत के नामी सितारों ने शिकरत की थी. काजोल, दीपिका, जाह्नवी भी पहुंचे थे.

फैंस को आलिया का ये ट्रैडिशनल लुक बेहद पसंद आया. लेकिन कुछ लोग हैं जो एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

इस हैवी लहंगे में आलिया के लिए चलना थोड़ा मुश्किल जरूर हो रहा था. एक्ट्रेस का स्ट्रगल रियल दिखा. फिर भी एक्ट्रेस ने एलीगेंटली खुद को प्रेजेंट किया. 

आलिया पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- गरीब लड़की चल भी नहीं सकती. दूसरे ने लिखा- हमेशा ये दीपिका को कॉपी करती है. ये दीपिका बनना चाहती है.

शख्स ने लिखा-आलिया चाहकर भी दीपिका नहीं बन सकती. यूजर लिखता है- लहंगा इतना बड़ा है कि ये चल भी नहीं पा रही है.

लोगों को ये भी लगता है कि लहंगा और ट्रैडिशनल लुक आलिया पर सूट नहीं करता. आलिया की वॉक का लोगों ने मजाक उड़ाया है.

आलिया को लेकर लोगों का मिक्स्ड रिएक्शन है. खैर, आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का ये लुक?