आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को गुरुवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों सिंपल अंदाज में पहुंचे थे और उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी किया.
आलिया-रणबीर दिखे साथ
एयरपोर्ट से कपल एक वीडियो सामने आया है. इसमें आलिया गाड़ी से उतरकर जाती नजर आ रही हैं. उनके पीछे रणबीर भी आते हैं.
आलिया पैपराजी के सामने पोज करने के लिए खड़ी होती हैं. एक्टर आकर उनके कंधे पर इतनी जोर से हाथ रखते हैं कि आलिया की असहज हो जाती हैं.
फिर खुद को संभालते हुए आलिया, पति रणबीर कपूर संग कैमरा के लिए पोज करती हैं और दोनों चले जाते हैं.
बीवी के साथ ऐसा करने के लिए रणबीर कपूर को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि एक्टर का ये तरीके ठीक नहीं है. कुछ उनकी जोड़ी को खराब बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'सॉरी लेकिन इनकी जोड़ी छोटी बहन-बड़े भाई जैसी क्यों लगती है.' दूसरे ने लिखा, 'इतना रफली हाथ रखने की क्या जरूरत थी.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'जिस तरह उन्होंने आलिया के कंधे पर हाथ रखा साफ दिख रहा है उन्हें पसंद नहीं आया.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'मुझे आलिया के लिए बुरा लग रहा है.'
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
नवंबर 2022 में दोनों अपने पहले बच्चे पेरेंट्स बने थे. आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया था. दोनों बेटी को पाकर बेहद खुश हैं.