15 April, 2023 PC : Instagram 

एनिवर्सरी पर रणबीर संग दिखीं आलिया, कार में किया Kiss, क्यों हो गईं ट्रोल? 

आलिया ने रणबीर को किया Kiss

14 अप्रैल 2023 को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस मौके पर कपल को उनके नए घर के पास स्पॉट किया गया. 


एनिवर्सरी पर रणबीर और आलिया को साथ देखकर पैपराजी ने इस लम्हे को अपने कैमरे में कैद करना चाहा. 


कार में बैठे रणबीर और आलिया ने भी पैपराजी को फोटो क्लिक करने का पूरा मौका दिया. 


इस दौरान आलिया के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. वो ब्लश कर रही थीं. इतना ही नहीं उन्होंने हंसते-हंसते पैपराजी के सामने रणबीर को प्यारी सी Kiss भी दे डाली. 
Video Source - Viral Bhayani 


कार के अंदर कपल का रोमांटिक अंदाज देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया. 


हालांकि, कुछ यूजर्स को आलिया का यूं कार में रणबीर को Kiss करना बिल्कुल रास नहीं आया. 


कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा, इतना फेक Kiss क्यों. वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा कि साफ पता चल रहा है कि आलिया बहुत फेक हंसी हंस रही हैं. 



हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब रणबीर-आलिया को ट्रोल किया गया है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. पर एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता.