एनिमेटेड लुक में आल‍िया की नई फ‍िल्म 'जिगरा' का पोस्टर रिलीज, कहानी में है ट्विस्ट?

26 SEPT 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट हर दिन तरक्की की नई सीढ़ियां चढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने जिनके साथ अपने करियर की शुरुआत की अब उन्हीं से हाथ मिला रही हैं. 

आलिया की 'जिगरा' का मोशन पोस्टर

आलिया की नई फिल्म 'जिगरा' का अनाउंसमेंट किया गया. जहां आलिया का एनिमेटेड लुक जारी किया गया. 

साथ ही आलिया धांसू तरीके से एक डायलॉग बोलती भी सुनाई पड़ रही हैं. उनकी आवाज का दम फैंस को इम्प्रेस कर रहा है.

आलिया कहती हैं- देख, देख मुझे, मेरी राखी पहनता है ना तू. तू मेरे प्रोटेक्शन में है. तुझे मैं कुछ भी होने नहीं दूंगी. कभी भी. 

आलिया की इससे पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई थी, ये एक लव स्टोरी थी. लेकिन अब आलिया अपने भाई की जान बचाती नजर आएंगी. 

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर आलिया ने लिखा- धर्मा प्रोडक्शन में डेब्यू करने से लेकर अब उनके साथ एक फिल्म का निर्माण करने तक.

कई मायनों में ऐसा लगता है कि जहां से मैंने शुरुआत की थी, वहां से एक सर्कल को मैंने पूरा कर लिया है. हर दिन नया चैलेंज लेकर आता है. 

थोड़ा डर भी होता है. सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नही बल्कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी, क्योंकि हम इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं. मैं इंतजार नहीं कर सकती. 

आलिया ने इस फिल्म के करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स से बतौर प्रोड्यूसर हाथ मिलाया है. ये फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी.