6 September 2023

       By: Aajtak.in

ईशा अंबानी के साथ मिलकर करोड़ों का बिजनेस करेंगी आल‍िया, सामने आई ड‍िटेल

आलिया भट्ट ने 3 साल पहले खुद का क्लोदिंग ब्रैंड शुरू किया था. नाम था Ed-a-mamma. इसके तहत बच्चों के कपड़े वह डिजाइन करती थीं.

ईशा-आलिया ने मिलाया हाथ

अब इस ब्रैंड में ईशा अंबानी भी पार्टनर हो चुकी हैं. आलिया और ईशा मिलकर इस ब्रैंड को आगे बढ़ाने वाली हैं.

आलिया ने ईशा संग फोटो शेयर कर इस ज्वॉइंट वेंचर की घोषणा की है. आलिया ने एक पोस्ट भी लिखी है.

आलिया ने लिखा- पर्सनल नोट पर अगर कहूं तो हम दो मांएं एक साथ आई हैं जो अपने आप में एक स्पेशल बात है. 

कुछ महीने पहले खबर आई थी कि आलिया और ईशा के बीच 300 करोड़ की डील हुई है. 

रिलाइंस ब्रांड बच्चों के कपड़ों की मार्केटिंग में तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में आलिया के ब्रैंड के साथ साझेदारी करना ईशा के लिए फायदेमंद होने वाला है. 

Ed-a-mamma ब्रांड Eternalia Creative और Merchandising कंपनी है. आलिया इसकी डायरेक्टर हैं. 

आलिया ने यह ब्रांड साल 2019 में शुरू किया था. पर ऑनलाइन इसकी बिक्री साल 2020 में शुरू हो पाई थी. 

आलिया और ईशा ने जो बिजनेस के लिए हाथ मिलाया है, वो देखकर हम तो बहुत खुश हैं और आप?