स्ट्रैप्लेस गाउन में आलिया, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में लूटी लाइमलाइट

2 March 2024

Credit: Social Media

अंबानी परिवार के चिराग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों- शोरों से चल रहे हैं. तीन दिन तक चलने वाले जश्न में दुनियाभर की नामी हस्तियां शामिल हुई हैं. 

चर्चा में आलिया का लुक

राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग बैश के पहले दिन कॉकटेल नाइट में बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने डैजलिंग लुक से जलवा बिखेरा.

अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा आलिया भट्ट रॉयल ब्लू कलर के डीप प्लंजिंग स्ट्रैप्लेस गाउन में दिखीं. 

बॉडी हगिंग थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ आलिया सुपर स्टनिंग लगीं. उन्होंने अपने लुक को न्यूड लिपस्टिक, पिंक ब्लश और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया.

आलिया की ये स्टनिंग ड्रेस दुबई बेस्ड इटालियन फैशन डिजाइनर Andrea Brocca ने डिजाइन की है. आलिया के लुक की फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

ड्रेस संग आलिया ने मैचिंग क्लच भी कैरी किया. वो अपनी बिग डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

वहीं, दूसरी तरफ कियारा आडवाणी ने अनंत-राधिका की कॉकटेल नाइट में ब्लैक गाउन में जलवा बिखेरा.

गॉर्जियस ब्लैक बॉडीकॉन स्ट्रैप्लेस गाउन में कियारा को जिसने भी देखा, वो उनकी खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठा.

ड्रेस के राइट शोल्डर पर बड़े से रोज ने ड्रेस की खूबसूरती और कियारा के स्टाइल में चार चांद लगा दिए. कियारा ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ टीमअप किया.

एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को फैंस फायर बता रहे हैं, तो कोई उन्हें फैशन, डीवा, क्वीन बता रहा है.