डार्लिंग्स के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर येलो कलर की ड्रेस में क्यूट लगीं आलिया
प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद आलिया की यह पहली पब्लिक अपीयरेंस रही
बेबी बंप छुपाने के लिए आलिया ने बलून कट शॉर्ट ड्रेस को चूज किया
इस येलो बलून ड्रेस के साथ आलिया ने पिंक ब्लॉक हील्स सैंडल मैच किया
आलिया ने अपने लुक को पोनीटेल और लाइट मेकअप के साथ कम्प्लीट किया है
आलिया के चेहरे पर दिख रहे प्रेग्नेंसी ग्लो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं
डार्लिंग्स आलिया की बतौर प्रोड्यूसर
पहली फिल्म है, इसे नेटफ्लिक्स पर
रिलीज किया जाएगा
डार्लिंग्स एक डार्क कॉमेडी फिल्म है,
जिसमें आलिया के साथ शेफाली शाह और
विजय वर्मा भी लीड रोल में हैं